शोभित यूनिवर्सिटी(Shobhit University) से दूरस्थ शिक्षा(Distance Education) के सम्बंध में
शोभित यूनिवर्सिटी(Shobhit University)
शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ, डीम्ड टू यूनिवर्सिटी (लोकप्रिय शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के रूप में जाना जाता है) को दूरस्थ शिक्षा परिषद (डीईसी पूर्व) द्वारा संस्थागत मान्यता प्रदान की गई है, जो दूरस्थ मोड के माध्यम से कार्यक्रमों की पेशकश करती है, जिसे इसके वैधानिक निकायों द्वारा अनुमोदित किया जाता है।
क्या शोभित यूनिवर्सिटी को यूजीसी से मान्यता प्राप्त है?
हाँ, शोभित यूनिवर्सिटी यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है।
क्या शोभित यूनिवर्सिटी फेक(Fake) है?
नहीं, शोभित यूनिवर्सिटी फेक नहीं है। शोभित यूनिवर्सिटी यूजीसीऔर डीईबी द्वारा मान्यता प्राप्त है और यहाँ दुरस्थ शिक्षा के माध्यम से की गई सभी डिग्री (तकनीकी कार्यक्रम के अलावा) पुरी तरह से वैध है।
शोभित यूनिवर्सिटी का डिग्री स्कैम क्या है?
जैसा की विधित है कि शोभित यूनिवर्सिटी के नाम पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी डिग्रीया बाँटी गयी है जो 2-3 साल का पाठ्यक्रम को 1-2 माह में पूरा करा रहे थे। इस तरह से ली गयी डिग्री अवैध घोषित की गई है।
शोभित विश्वविद्यालय की डिग्री को कैसे सत्यापित कर सकते हैं?
शोभित विश्विद्यालय की वेबसाइट https://www.shobhitonline.com/verification.php और sdeverification@shobhitonline.com पर ईमेल करके सभी डिग्रीयो का सत्यापन कर सकते हैं।
शोभित विश्वविद्यालय की दुरस्थ शिक्षा की मान्यता डीईबी द्वारा कब तक थी?
शोभित विश्वविद्यालय और यूजीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रति के आधार पर शोभित विश्वविद्यालय को सत्र 2013-14 तक दूरस्थ शिक्षा की अनुमति दी थी। वह सभी छात्र जिन्होंने 2013 सत्र में दूरस्थ शिक्षा के लिए दाखिला लिया था उन सभी को प्रदान की गई डिग्रीयां वैध है इस प्रति के अनुसार, इसके बाद के सत्र में लिया गया दाखिले और उनकी डिग्रीयां अवैध मानी जाएंगी। इस प्रति को यूजीसी की वेबसाइट https://www.ugc.ac.in/deb/pdf/Final_list_for_website_2014-15.pdf
पर जाकर देखा जा सकता हैं।
इस ब्लॉग शोभित यूनिवर्सिटी के बारे में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर यूजीसी, शोभित यूनिवर्सिटी के आधार पर दिए गए हैं। किसी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए आप हमें हमारी वेबसाइट www.yuvagroup.org के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।
Labels: #distanceeducation #education
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home